October 21, 2025

 

थाना आईटीआई पुलिस ने जमीन खरीद-फरोक्त कर आम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गैंग के लीडर सहित तीन शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत, अपराधियों पर सख्त कार्यवाही जारी

उधमसिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर, मणिकांत मिश्रा ने जमीन की खऱीद फरोक्त के दौरान आम लोगो के साथ धोखाधडी करने वाले अपराधियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देशों के क्रम में थाना आईटीआई पुलिस द्वारा 03 शातिर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया है ।
अभियुक्तगण सुमैर कौशिक पुत्र संजय शर्मा निवासी बरखेडापाण्डे थाना आईटीआई जिला उधमसिंह नगर का एक अपराधिक संगठित गिरोह है जिसका गैंगलीडर वह स्वंय है।

अभियुक्त गुरजीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बरखेडा राजपूत थाना आईटीआई जिला उधमसिह नगर, अभियुक्त गुरकीरत पुत्र परमजीत सिंह निवासी बरखेडा राजपूत थाना आईटीआई जिला उधमसिंह नगर इस गैंग के सक्रिय सदस्य है।

इस गैंग द्वारा अपने अनुचित लाभ के लिए एक साथ मिलकर थाना क्षेत्र एवं काशीपुर शहर व आस पास के थाना क्षेत्र के इलाके में सीधे सादे लोगो से धोखाधडी कर अवैध रुप से अपने व अपने परिवार के लिये धनोपार्जन प्राप्त करने के लिये जमीनो की फर्जी सोदेबाजी कर जमीन की कीमत प्राप्त कर उनके पैसे हडप कर अनुचित तरीके से आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है तथा समाज विरोधी क्रियाकलापो मे लिप्त रहते है, इसके अतिरिक्त पुलिस की नजर से छुपकर अपराध करते रहते है । इस गैंग के विरुद्ध थाना हाजा पर मुताबिक गैंग चार्ट अभियोग पंजीकृत है । इस गैंग का जनता में काफी भय व्याप्त है यह गैंग संगठित होकर भादवि के अध्याय 17,18,22 भादवि मे वर्णित अपराधो को करने व उ0प्र0 गिरोह बन्द एव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 2/3 (1) में वर्णित अपराध कर आर्थिक व भौतिक लाभ प्राप्त करता है। उक्त गैंग के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किये जाने हेतु श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट जनपद उधमसिंह नगर को उक्त गैंग के विरुद्ध रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी। जिला मजिस्ट्रेट जनपद उधमसिंह नगर के आदेश पर आज अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना आईटीआई में मुकदमा गैंगस्टर एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण को आज गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त

सुमैर कौशिक पुत्र संजय शर्मा निवासी बरखेडापाण्डे थाना आईटीआई जिला उधमसिंह नगर (गैंग लीडर)

गुरजीत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी बरखेडा राजपूत थाना आईटीआई जिला उधम सिह नगर (गैंग सदस्य)

गुरकीरत पुत्र परमजीत सिंह निवासी बरखेडा राजपूत थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर
(गैंग सदस्य)

पुलिस टीम
कुन्दन सिहं रौतेला, थानाध्यक्ष थाना आईटीआई
उ0नि0 प्रकाश सिंह बिष्ट
उ0नि0 मीनाक्षी मनराल
अ0उ0नि0 सोमवीर सिहं
कानि0 दीपक प्रसाद
कानि0 योगेश चौधरी
कानि0 राजेश भट्ट
कानि0 गणेश मेहरा
कानि0 किशोर गिरी
म0का0 मीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *