October 21, 2025
IMG-20241106-WA0031
मंगलौर : राजकीय महाविद्यालय मंगलौर, हरिद्वार में राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एनएसएस के अन्तर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें महाविद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें स्वयं सेवियों ने राजकीय महाविद्यालय के आसपास साफ सफाई किया एवं सुखा कूड़ा जलाया, गीले कूड़े को डम्प किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय में बौधिक सत्र का भी आयोजन किया गया। जिसमे साउथ सिविल लाइन के पार्षद डॉ. नवनीत शर्मा ने राज्य स्थापना दिवस के विषय में एनएसएस के स्वयंसेवियो को जानकारी दी । इसके बाद कार्यक्रम को इतिहास विभाग से डॉ . अनुराग शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में  तहरीमा, साक्षी, व पुनीत ने राज्य स्थापना दिवस पर अपनी कविता, भाषण, प्रस्तुत किये व अन्य स्वयंसेवियों ने भी अपनी प्रस्तुत दी। इस उपलक्ष्य में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा शर्मा, डॉ. अनुराग, गीता जोशी एवं जगपाल शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अन्य कार्मिक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।