October 22, 2025

फरियादियों की समस्याओं को सुन निराकरण हेतु संबंधित को दिए निर्देश

जिला मुख्यालय से दूर काशीपुर में जनता दरबार लगाने के फैसले का काशीपुर की जनता ने किया स्वागत

ऊधमसिंह नगर। आज एसएसपी ऊधमसिंह नगर, मणिकांत मिश्रा द्वारा रुद्रपुर मुख्यालय से दूर काशीपुर क्षेत्र में आमजन और पीड़ितों हेतु जिन्हें रुद्रपुर आने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, उनके लिए जनता दरबार लगाया गया। काशीपुर क्षेत्र में जनता दरबार लगने का काशीपुर की जनता ने खुल कर स्वागत किया। जनता दरबार मे आये लोगों द्वारा पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, क्षेत्रीय समस्याएं एवं नशे से संबंधित समस्याओं को एसएसपी के समक्ष रखा। जनता द्वारा बताई समस्याओं को उनके द्वारा गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनके द्वारा निराकरण हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। जन सुनवाई के दौरान एसपी काशीपुर, काशीपुर सर्किल के सभी थाना प्रभारी /थानाध्यक्ष सहित प्रतिसार निरीक्षक, रीडर, स्टेनो और अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।

जनता दरबार में कुल 32 फरियादी आए जिसमे कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष अन्य शिकायतों का निस्तारण करने हेतु एसएसपी द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *