टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह-2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी, 2025 को प्रातः 09ः30 बजे जनपद के समस्त कार्यालयों/शिक्षण संस्थाओं में विभागध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों द्वारा तथा प्रातः 11ः30 बजे प्रताप इण्टर कॉलेज मैदान बौराड़ी नई टिहरी में सामूहिक ध्वजारोहण किया जायेगा। गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर 25 एवं 26 जनवरी, 2025 को सांय 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक समस्त शासकीय कार्यालय भवनों को कम बोल्टेज के एलईडी बल्बों से प्रकाशमान किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने समारोह की समस्त व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने-अपने कार्यालयों में साफ-सफाई करने एवं कार्यालय के अनुपयोगी सामान की नीलामी करने को कहा। इसके साथ ही जनपद प्रभारी मंत्री जी को समय से निमंत्रण पत्र भेजने, परेड, झांकियों का चयन/प्रदर्शन, खेल प्रतियोगिता का आयोजन, पीआईसी में टेंट आदि व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। संबंधित एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्वन्त्रता संग्राम सैनानियों के आश्रितों को घर जाकर सम्मानित करने, सूचना विभाग को जनपद मुख्यालय के प्रमुख चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति के गीतों का प्रसारण करने तथा शिक्षा विभाग को स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये।