October 21, 2025

हरिद्वार। डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के तत्वाधान में विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में ग्राम्य विकास विभागान्तर्गत लोक सूचना अधिकारी (ग्राम विकास अधिकारी / ग्राम पंचायत विकास अधिकारी) एवं सहायक लोक सूचना अधिकारी (सहायक खण्ड विकास अधिकारियों) का एक द्विवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें समस्त लोक सूचना अधिकारी/सहायक लोक सूचना अधिकारी प्रशिक्षण में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उदघाटन आज आकांक्षा कोण्डे मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा करते हुये सभी प्रशिक्षार्थियों को सम्बोन्धित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान केएन तिवारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हरिद्वार, वेद प्रकाश, जिला विकास अधिकारी, हरिद्वार एवं अतुल प्रताप सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी, हरिद्वार उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी, द्वारा अपने सम्बोधन में प्रशिक्षार्थियों को सभी योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की सूचनाओं को स्वतः प्रकट करते हुए जनमानस हेतु सुगमता एवं सरलता से सूचना उपलब्ध कराने हेतु तत्पर रहना चाहिए से अवगत कराया गया।

वेद प्रकाश, जिला विकास अधिकारी, हरिद्वार द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को सम्बोन्धित करते हुये प्रशिक्षण का समापन करने उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस संदर्भदाता के रूप में प्रमोद पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रा०२०८०अधिकारी, संदीप गुप्ता, वरिष्ठ प्रशिक्षक प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार, विनोद प्रसाद मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी, सरिता उनियाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, हरिद्वार ने सूचना अधिकार अधिनियम के मुख्य पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक में मौ०इमरान अन्सारी, वरिष्ठ सहायक, गगनदीप रावत, प्रधान सहायक (नाजिर), उमर फारूख, कनिष्ठ सहायक, रजनीश कुमार, कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *