एसएसपी द्वारा काशीपुर से खटीमा तक कांवड़ यात्रियों के पंडालों में स्वयं पहुंचकर उनका कुशल क्षेम जाना तथा कावड़ियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया
कांवड़ यात्रा के शुरुआत से ही एसएसपी द्वारा कावड़ियों की हर संभव मदद की जा रही है
एसएसपी द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को कांवड़ यात्रियों हेतु यातायात व्यवस्था, सुरक्षा तथा हर संभव सहायता किए जाने हेतु भी निर्देश दिए गए थे
एसएसपी द्वारा स्वयं कावड़ियों के बीच पहुंचकर शिव भक्तों को फल एवं जूस वितरित किए गए
ऊधमसिंह नगर पुलिस की मददगार छवि देख शिव भक्तों ने लगाए जयकारे तथा अपने गंतव्य के लिए किया प्रस्थान
उधमसिंह नगर। वर्तमान में गतिमान काँवड मेला 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को कावड़ यात्रियों के लिए सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था के समुचित प्रबंध एंव श्रद्वालुओं की हर सम्भव सहायता की जा रही है। ऊधमसिंह नगर पुलिस की मददगार छवि तथा यात्रा व्यवस्था की कावड़ियों के द्वारा बहुत प्रशंसा की गई एवं आभार व्यक्त किया गया।