पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने आज सिल्थाम चौकी के लिए चिन्हित नई भूमि का निरीक्षण किया। नया भवन अब सिल्थाम से लिन्ठ्यूड़ा मेडिकल कॉलेज के सामने शिफ्ट किया जाएगा। यह नया भवन आधुनिक तकनीकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा, जिसमें पुलिस कर्मियों की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस मौके पर एसपी रेखा यादव ने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि इमारत में उच्च गुणवत्ता की निर्माण सामग्री का उपयोग किया जाए, ताकि चौकी का निर्माण गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित हो सके।
निरीक्षण के दौरान सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी, सीओ केएस रावत, और एसएचओ ललित मोहन भी मौजूद रहे। इस नए भवन के निर्माण से क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार आयेगी और इससे जनता की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा।