उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल द्वारा आज पुलिस लाईन उत्तरकाशी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम उनके द्वारा परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण करते हुये सभी को साफ-सुथरी वर्दी धारण कर उच्चकोटि के टर्नआउट रखने के निर्देश दिये गये। इसके उपरांत उनके द्वारा लाईन परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। पुलिस लाईन की विभिन्न शाखाओं/मदों (भोजनालय, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, स्टोर, पोलनेट, डीसीआर, एमटी, गणना, जीडी, कैश कार्यालय, पुलिस कैन्टीन, जिम, मनोरंजन कक्ष, सीसीटीएनएस कार्यालय आदि) की साफ-सफाई व अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर सभी को पत्रावलियों/रजिस्ट्ररों के उचित रख-रखाव एवं अध्यावधिक रखने के साथ-साथ निम्नलिखित जरुरी दिशा- निर्देश दिये गये।
भोजनालय की उचित साफ-सफाई रखने एवं तरो-ताजा खाद्य सामग्री रखने के निर्देश दिये गये।
स्टोर पर उपलब्ध सामग्री को आवश्यकतानुसार थानों को वितरण करने के निर्देश दिये गये।
डीसीआर/पोलनेट पर प्राप्त होने वाले महत्वपूर्ण संदेशों को समय से सम्बन्धित को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।
अस्लाओं का निरीक्षण करते हुये समय-समय पर उनकी साफ- सफाई करने के निर्देश दिये गये।
सीसीटीएनएस के माध्यम से विभिन्न पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समय में निस्तारण एवं थानों के साथ उचित कोर्डिनेशन के साथ सीसीटीएनएस के कार्यों का सम्पादन करने निर्देश दिये गये।
एमटी शाखा को वाहनों के उचित मेंटेनेन्स एवं निर्धारित पार्किंग में पार्क करने के निर्देश दिये गये।
आपदा उपकरणों को समय-समय पर चैक करते हुये किसी भी आपातस्थिति हेतु चालू हालात में रखने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार, प्रतिसार निरीक्षक शिव कुमार सिंह, आशुलिपिक अजय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी गण मौजूद रहे।