August 11, 2025

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपराध मुक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को पूरा करने में उधमसिंह नगर पुलिस लगातार सक्रिय है

गिरफ्तार अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा बरामद

उधमसिंह नगर। दिनांक, 8 जून 2024 को सितारगंज के सिडकुल क्षेत्र स्थित ग्राम पहाड़ी उकरौली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जगपाल वर्मा (45 वर्षीय, पुत्र टीकाराम वर्मा) और उनकी पत्नी धनदेई का अपने पड़ोसी धरमवीर और उनकी पत्नी शांति कश्यप से पालतू कुत्तों को लेकर विवाद हो गया। यह मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक हो गई। आवेश में आकर जगपाल वर्मा ने अपने तमंचे से कई राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली शांति कश्यप के पेट में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटनास्थल से पुलिस को 06 खोखा कारतूस भी मिले, जो फायरिंग की पुष्टि करते हैं।

पुलिस ने दिखाई तत्परता, एफआईआर और त्वरित कार्रवाई

घायल महिला के रिश्तेदार दीपक (पुत्र सत्यवीर, निवासी सरदार नगर, जहानाबाद, पीलीभीत, हाल निवासी पहाड़ी उकरौली सितारगंज) की तहरीर पर कोतवाली सितारगंज में तत्काल हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया।

एसएसपी के निर्देश, 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तुरंत संज्ञान लिया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके सख्त निर्देशों के बाद, थाना सितारगंज पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई। इस टीम ने बिना देर किए कार्रवाई शुरू की और घटना के मात्र 12 घंटे के भीतर अभियुक्त जगपाल वर्मा को सिडकुल क्षेत्र से दबोच लिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक तमंचा 315 बोर और 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस बरामदगी के आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट भी जोड़ दी गई है, जिससे मामला और मजबूत हो गया है।

बरामदगी और आगे की कार्यवाही

पुलिस द्वारा आरोपी जगपाल वर्मा से ये चीजें बरामद की गईं

01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस
06 अदद खोखा कारतूस 315 बोर (घटनास्थल से बरामद)

गिरफ्तार अभियुक्त जगपाल वर्मा का मूल पता ग्राम जगतपुर, थाना कुलडिया, जिला बरेली बताया गया है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।

सराहनीय गिरफ्तारी टीम

इस त्वरित और सफल गिरफ्तारी में निम्नलिखित पुलिसकर्मी शामिल थे।

उ0नि0 प्रकाश चंद्र भट्ट, चौकी प्रभारी शक्तिफार्म, कोतवाली सितारगंज- विवेचक
अ0उ0नि0 सुरेंद्र दानू, चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज
कानि. कपिल कुमार, चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज
कानि. अमित जोशी, चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज
कानि. कमल गहतोड़ी, चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज
कानि. भवान सिंह, चौकी शक्तिफार्म, कोतवाली सितारगंज

इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और एसएसपी मणिकांत मिश्रा का अपराधियों के प्रति सख्त रुख यह दर्शाता है कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अपराध मुक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। यह घटना आम जनता के लिए भी एक स्पष्ट संदेश है कि किसी भी प्रकार की हिंसा या अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *