August 24, 2025

रुड़की। साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात जितेंद्र मेहरा द्वारा आईआईटी रुड़की में एक विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया और साइबर सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियाँ प्राप्त कीं। छात्रों को ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, डेटा लीक, पासवर्ड प्रोटेक्शन, और सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि “आज का युग डिजिटल है, लेकिन डिजिटल दुनिया में सावधानी ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।” उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी नई-नई तरकीबों से युवाओं को निशाना बना रहे हैं, ऐसे में हर नागरिक का जागरूक होना बेहद आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने सवाल भी पूछे, जिनका समाधान मौके पर पुलिस अधिकारियों द्वारा दिया गया।

इस मौके पर आईआईटी प्रशासन ने भी हरिद्वार पुलिस के इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की इच्छा जतायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *