August 24, 2025

टिहरी गढ़वाल। नितिका खण्डेलवाल ने जनपद के सभी निर्माणाधीन विभागों को निर्देश दिये है कि जनपद के जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण योजनाओं/आपदा से सम्बन्धित प्रस्ताव/आंगणन तैयार कर विभागाध्यक्ष/शासन स्तर पर प्रशासनिक/वित्तीय स्वीकृति हेतु प्रेषित किये जाते हैं, उनका विवरण जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरज शर्मा को निर्धारित प्रारूप पर एक सप्ताह के भीतर प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराये जाएं।

जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने कहा कि विभागाध्यक्ष/शासन स्तर से उक्त प्रस्ताव/आंगणन की स्वीकृति की प्रक्रिया में अत्यधिक समय व्यतीत न हो, जिस कारण जनपद के महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों में अनावश्यक विलम्ब होगा, इसलिए सम्बन्धित अपने-अपने विभागान्तर्गत जनहित से जुड़े ऐसे महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रस्ताव/आंगणन जो स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किये गये हैं उनकी सूचना उपलब्ध कराएं ताकि प्रकरणों पर अग्रिम कार्यवाही की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *