October 20, 2025

देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। सुबह 9 बजे एमडीडीए कार्यालय परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

तिरंगा फहरते ही पूरा परिसर देशभक्ति के नारों और “वन्दे मातरम्” की गूंज से गूंज उठा। इस अवसर पर एमडीडीए के सभी अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि और आम नागरिक मौजूद रहे। सभी ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति और स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रेरक विचार साझा किए गए।

अपने संबोधन में एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा, कि “स्वतंत्रता दिवस केवल आज़ादी का जश्न नहीं, बल्कि यह अपने कर्तव्यों को याद करने और उन्हें निष्ठा से निभाने का अवसर है। हमारे वीरों के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम ईमानदारी, पारदर्शिता और जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शहर के सुनियोजित विकास के लिए कार्य करें।”

कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण और आपसी सौहार्द के साथ हुआ। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने देश की अखंडता और प्रगति के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *