उधमसिंह नगर। थाना नानकमत्ता पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। रात्रि गुरुद्वारा नानकमत्ता के पीछे नगला रोड पर पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया। संदिग्ध पुलिस को देखकर जंगल की ओर भाग गया और पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर 5 राउंड फायरिंग की।
पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त जसवंत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र हरदीप सिंह निवासी ग्राम टुकड़ी, थाना नानकमत्ता, जनपद ऊधम सिंह नगर के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके से उसे दबोच लिया गया और तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
बरामदगी
गिरफ्तार अभियुक्त जसवंत सिंह उर्फ जस्सी के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा स्मैक – 100 ग्राम, अवैध तमंचा – 01 नग, जिंदा कारतूस – 03 नग, नकद धनराशि – ₹2,000 (लगभग) बरामदगी की गई।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसे स्मैक बेचने का धंधा स्थानीय व्यक्ति लाली (निवासी ग्राम गिद्धौर, थाना नानकमत्ता) ने सिखाया। वह बहेड़ी निवासी सलीम से स्मैक खरीदकर लाता था और ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाता था।
उसने यह भी स्वीकार किया कि इसी अवैध धंधे से वह नया मकान बना रहा था और परिवार के खर्च पूरे कर रहा था।
जसवंत सिंह एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
अभियुक्त के विरुद्ध खटीमा थाना क्षेत्र में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत है तथा वह कोतवाली चंपावत से भी वांछित चल रहा है।
एसएसपी का बयान
मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा राज्य को नशा मुक्त बनाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में ऊधमसिंहनगर पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा तस्करी केवल एक अपराध नहीं बल्कि समाज और युवाओं के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है।