सभी के लिए न्याय सुलभ होना आवश्यक: सिमरनजीत कौर
रुड़की। एक स्थानीय विश्वविद्यालय के विधि संकाय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को ग्राम मखदूमपुर में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर निःशुल्क विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य समाज के कमजोर और वंचित वर्गों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें मुफ्त कानूनी परामर्श प्रदान करना था
शिविर में विवि के विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो० (डॉ०) जेएसपी श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाते रहे हैं। इसी क्रम में आज अनेक विशेषज्ञों और अधिवक्ताओं की एक टीम आप सभी के मध्य उपस्थित हुई है। जिसके द्वारा विधि के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी।
इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कि ओर से सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार सिमरनजीत कौर ने वहां उपस्थित सभी ग्रामीणों को उनके पारिवारिक विवाद,संपत्ति विवाद,श्रमिक अधिकार और महिला व बाल संरक्षण कानूनों पर जानकारी प्रदान की।
उन्होंने अदालतों में लंबित वाद की प्रक्रिया और त्वरित विवाद समाधान के तरीकों पर भी वहां चर्चा की। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय सभी के लिए सुलभ होना चाहिए। यह शिविर समाज के हर व्यक्ति को न्याय दिलाने के हमारे कार्य का हिस्सा है।
इस शिविर में रुड़की बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एड. प्रवीण तोमर द्वारा ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि जिस समाज में शिक्षा होती है वह समाज बहुत ही उन्नति करता है।
विश्वविद्यालय के निःशुल्क विधिक सहायता एवं परामर्श केंद्र के सचिव विवेक सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति कानूनी जानकारी के अभाव में अपने अधिकारों से वंचित ना रहे।
एडवोकेट रमन सैनी द्वारा इस विधिक जागरूकता शिविर में निःशुल्क कानूनी सलाह,आवश्यक मामलों के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की नियुक्ति,विवादों को सुलझाने के लिए लोक अदालतों की सुविधा, महिलाओं,बच्चों और श्रमिकों के लिए विशेष परामर्श,आदि के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया।
सत्यनारायण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय कुमार आर्य,प्रबंधक एवं पूर्व प्रधान विजय कुमार ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रो० (डॉ०) नीरज मलिक के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में रुद्रांश शर्मा,विवेक कुमार और अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे। मंच का संचालन सहायक आचार्य स्नेहा भट्ट द्वारा किया गया।