October 21, 2025

आगामी त्योहारों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए राज्यव्यापी विशेष अभियान शुरू

नकली मावे को पकड़ मौके पर की गई विनिष्टिकरण की कार्यवाही

 

(अमित श्रीवास्तव, देहरादून)

 

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों पर प्रदेश सरकार ने आगामी त्योहारों में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए राज्यव्यापी विशेष अभियान शुरू कर दिया है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के तहत यह अभियान सभी जिलों में एक साथ चलाया जा रहा है।

*स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश पर आज जनपद हरिद्वार के फतेहपुर झिड़ियांन ग्रंट में नकली मावा बनाने वालों पर कार्यवाही की गई* ग्राम फतेहपुर झिड़ियांन में कई घरों में नकली मावा की सूचना पर छापेमारी की गई। एफडीए की टीम जैसे ही ग्राम फतेहपुर झिड़ियांन पहुंची, गांव में हड़कंप मच गया। लेकिन टीम ने सूचना के आधार पर सभी घरों में एक साथ कार्यवाही शुरू की।
कार्यवाही में टीम ने नकली मावा बनाने वालों के घरों की तलाशी लेकर डेढ़ कुंतल मावा पकड़ा।
पकड़े गए मावे के एफडीए की टीम ने मावे के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिये हैं।

जानकारी देते हुए उपायुक्त एफडीए, राजेंद्र रावत ने बताया कि आज सुबह एफडीए हरिद्वार के 5 ऑफिसर्स महिमा नन्द जोशी, दिलीप जैन, योगेंद्र पाण्डे, पवन कुमार और कैलाश टम्टा और भगवानपुर थाने से पुलिस बल के साथ कारवाही की गई।

उपायुक्त एफडीए, राजेंद्र रावत ने बताया कि आयुक्त खाद्य उत्तराखंड के निर्देशानुसार आगे भी लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *