कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने छात्रसंघ नामांकन के दौरान हुई फायरिंग प्रकरण में बड़ी सफलता अर्जित की
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के सख्त निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली रुद्रपुर पुलिस द्वारा तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार आरोपियों में दानिश से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है
रुद्रपुर। दिनांक 24 सितम्बर 2025 को रुद्रपुर डिग्री कॉलेज गेट पर छात्रसंघ अध्यक्ष पद के नामांकन के दौरान दो गुटों में भिड़ंत हो गई थी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि फायरिंग, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियाँ दी गईं। पुलिस के पहुँचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए।
इस संबंध में थाना रुद्रपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें बीएनएस की विभिन्न धाराएँ 109, 125, 352, 190, 191, 191(3) लगाई गईं।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, गवाहों और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की। कोतवाली रुद्रपुर पुलिस द्वारा त्वरित घेराबंदी कर ब्लॉक रोड, रुद्रपुर तथा बंसल धर्मकांटा, किच्छा रोड से तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
रखवीर सिंह पुत्र हरविन्दर सिंह
निवासी ग्राम ईश्नरपुर, थाना शीशगढ़, जिला बरेली (उ.प्र.), उम्र 27 वर्ष
दानिश पुत्र फजले नवी निवासी वार्ड नंबर 29, आदर्श कॉलोनी, थाना रुद्रपुर
बरामदगी : एक अवैध तमंचा
गुरपेज सिंह पुत्र रिसपाल निवासी ग्राम नेताजी नगर, विजय नगर, दिनेशपुर, उम्र 40 वर्ष
अन्य नामजद व अज्ञात
मुकदमे में जस्सी कचूरा, मनप्रीत उर्फ गोपी, अभय सक्सैना, चेतन मागढ़, सत्यम, गगन रतनपुरिया, विक्रम जानी भाटिया, प्रिंस शर्मा, हेमंत मिश्रा, चंदन यादव, रवि रावत, आकाश यादव, आशीष यादव समेत अन्य कई व्यक्तियों और अज्ञात को नामजद किया गया है। विवेचना प्रचलित है।
एसएसपी का सख्त संदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि अपराधियों और अराजक तत्वों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा, होगी सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही । कॉलेज परिसरों और सार्वजनिक स्थलों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराधियों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है।