August 7, 2025

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार नशा तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी

बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग चार लाख रुपए

उधमसिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर, मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार अवैध नशा/नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंन्तर्गत एएनटीएफ ऊधमसिंह नगर व कोतवाली सितारगंज पुलिस की संयुक्त चैकिंग में मुखबिर की सूचना पर जीआईसी शक्तिफार्म के समाने सितारगंज से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 91.36 ग्राम हेरोईन (स्मैक) व परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल नम्बर यूके 03 सी – 3435 बरामद किया गया। कोतवाली सितारगंज में एफआईआर एनडीपीएस एक्ट बनाम अभिषेक कुमार पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। भविष्य में भी ऊधमसिंह नगर पुलिस की अवैध नशा/ नशा तस्करों के विरुद्ध विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त

अभिषेक पुत्र अमित कुमार निवासी तीन पानी शिवमन्दिर के पास शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 20 वर्ष

बरामदगी
91.36 ग्राम हेरोईन ( स्मैक)
वाहन यूके 03 सी -3435 मोटरसाइकिल हेरोईन (स्मैक) परिवहन में प्रयुक्त

पुलिस टीम

उ0नि0 कौशल भाकूनी एएनटीएफ टीम उधमसिंह नगर
उ0नि0 प्रकाश चन्द्र भट्ट चौकी प्रभारी शक्तिफार्म कोतवाली सितारगंज उधमसिंह नगर
कानि0 देवेन्द्र कन्याल कोतवानील सितारगंज उधमसिंह नगर
कानि0 भवान सिंह कोतवाली सितारगंज उधमसिंह नगर
कानि विनोद खत्री एएनटीएफ टीम, उधमसिंह नगर
कानि0 दिनेश चन्द एएनटीएफ टीम उधमसिंहनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *