August 11, 2025

कप्तान मणिकांत मिश्रा का नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार

नशे का जाल फैलाया अगर, नशा तस्करों की तय है जेल की डगर

थाना काशीपुर क्षेत्र से 306 ग्राम स्मैक के एक शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

उधमसिंह नगर। मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये ऊधमसिंह नगर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा जनपद की एसओजी व समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर व एसओजी प्रभारी काशीपुर के नेतृत्व मे एसओजी व कोतवाली काशीपुर की गठित टीम द्वारा सघन वाहन चैकिग मे डिजाईन सेंटर के पास से एक स्कूटी सवार को संदिग्ध पाते हुए कडी पूछताछ व तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 306 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा यह स्मैक बरेली निवासी रिफाकत से लाकर काशीपुर में छोटी छोटी मात्रा में बेचकर ऊँचा मुनाफा कमाया जाना बताया गया , जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस में कई बार जेल जा चुके है तथा पूछताछ में कुछ नामों का खुलासा हुआ है जिनके सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त यह बात भी प्रकाश में आई है कि अभियुक्त एवं उसके पारिबारिक सदस्यो द्वारा स्मैक के कारोबार से काफी सम्पत्ति भी जुटाई गई है, जिसकी जानकारी प्राप्त कर शीघ्र ही अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त

मोहसिन पुत्र मौ0 रईस निवासी मौ0 अल्ली खां वार्ड न0 23 थाना काशीपुर ऊधमसिंहनगर

बरामदगी
306 ग्राम स्मैक
एक स्कूटी


प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर
प्रभारी एसओजी रवीन्द्र सिंह बिष्ट
उपनिरीक्षक मनोज धौनी
का0 दीपक कठैत एसओजी
का0 विनय कुमार एसओजी
का0 प्रदीप कुमार एसओजी
का0 कुलदीप एसओजी
का0 अनिल आगरी काशीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *