एडीजी द्वारा एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अपराधों, जैसे- चरस, स्मैक आदि की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गये। एडीजी द्वारा, चरस, स्मैक के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा समय-समय पर स्कूलों, कॉलेजों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए जाने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार काउंसिलिंग भी करने हेतु पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय, मैस, सीसीटीएनएस, आपदा उपकरणो का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली, निरीक्षक एलआईयू रोहित जोशी, थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी सहित थाने के कर्मचारीगण मौजूद रहे ।