October 22, 2025
IMG-20241107-WA0010.jpg
कोटद्वार । तहसील चाकीसैण में आयोजित हुए तहसील दिवस में बलबीर सिंह पुत्र जोतसिह, निवासी ग्राम नौगांव, पट्टी ढाईज्यूली द्वारा शिकायत की गयी थी कि वे दोनों हाथो और दोनों आंखों से दिव्यांग है उनका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक न होने के कारण बलवीर सिंह को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है । शिकायतकर्ता की शिकायत का प्रशासन द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए गुरुवार को पूरण प्रकाश सिंह रावत नायब तहसीलदार चाकीसैण द्वारा बलवीर सिंह को स्वयं नजदीकी आधार केंद्र पोस्ट ऑफिस पाबौ में ले जाकर उनका आधार कार्ड में उनका मोबाइल नम्बर अपडेट करवाया गया, ताकि भविष्य में बलबीर सिंह को समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा ।