October 21, 2025

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को शासकीय आवास पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्यभर में चलाए जा रहे गड्ढामुक्त सड़क अभियान में और अधिक तेजी लाई जाए, ताकि आगामी दिवाली से पहले सभी सड़कें पूरी तरह गड्ढामुक्त हो सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के कारण जिन सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है, उनका शीघ्रता से पुनर्निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि डेंजर जोन क्षेत्रों में सुरक्षा दीवारों का निर्माण युद्धस्तर पर किया जाए, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने खासतौर पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़कों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने की जरूरत पर बल दिया। इसके साथ ही उन्होंने साप्ताहिक समीक्षा बैठकें आयोजित करने और अभियान की प्रगति की निरंतर निगरानी करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता की सुविधा और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। बैठक में लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ये कदम राज्य में सड़क सुरक्षा और बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *