August 10, 2025

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नशा तस्करों पर ऊधमसिंह नगर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी

04 लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है बरामद चरस की कीमत

उधमसिंह नगर। अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के आदेश पर नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर के आदेश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक अपराध एंव काशीपुर के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तथा काशीपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष आईटीआई व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी के नेतृत्व में एएनटीएफ टीम जनपद उधमसिंह नगर द्वारा आईटीआई पुलिस के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 22.3.2025 को आईटीआई क्षेत्र में दिल्ली मोड़ यूके ढाबे के पास चैकिंग के दौरान लाला राम पुत्र भीम सिंह निवासी सम्बारी थाना-बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र-58 वर्ष को रोक कर चैक करने पर अभियुक्त के कब्जे से 2 किलो 0.005 ग्राम अवैध चरस, 01 मोबाइल फोन तथा 1000 रुपये बरामद हुए। अभियुक्त लालाराम के कब्जे से अवैध चरस बरामद होने पर उसे एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना आईटीआई में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त से बरामद अवैध चरस के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त अवैध चरस रुद्रपुर निवासी अतर सिंह से लाना बताया। बरामदा अवैध चरस की कीमत लगभग 4 लाख रुपए है।

नाम पता अभियुक्त

लालाराम पुत्र भीम सिंह निवासी सम्बारी थाना-बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र-58 वर्ष

बरामदा माल का विवरण

कुल 2 किलो से अधिक अवैध चरस
01 अदद मोटर साइकिल
01 अदद मोबाइल फोन
कुल 1000 रुपये

पुलिस टीम
निरीक्षक राजेश पाण्डेय प्रभारी एएनटीएफ
थानाध्यक्ष कुंदन रोतेला – आईटीआई
उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी- एएनटीएफ
उ0नि0 प्रकाश बिष्ट- आईटीआई
हेड कॉस्टेबल भुवन पाण्डेय- एएनटीएफ
कांस्टेबल दिनेश चंद्र-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *