October 21, 2025
IMG-20241107-WA0011.jpg
लैंसडाउन । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में गुरुवार को बीएड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थी को बीएड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थी द्वारा विदाई कार्यक्रम के माध्यम से शुभकामनाएं दी गई । कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के बीएड संकाय के विभागाध्यक्ष द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में बीएड प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । विभागाध्यक्ष डॉ आरके सिंह द्वारा विदाई कार्यक्रम में बीएड सत्र 2022- 24 प्रशिक्षणार्थीयों  को अपने भावी जीवन में सफल होने और एक अच्छे शिक्षक बनने का मूल मंत्र त्याग, तपस्या और मेहनत का पालन करने का संकल्प लेने को कहा, द्वितीय सत्र के प्रशिक्षार्थियों द्वारा अपने खट्टे मीठे अनुभवों को याद किया गया साथ ही विदाई कार्यक्रम के आयोजन के लिए बीएड प्रथम सत्र के प्रशिक्षार्थियों को स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने पर हार्दिक आभार दिया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।