August 11, 2025

हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) द्वारा आयोजित “वूमेन स्टेट मर्ली डेज चैलेंजर्स ट्रॉफी 2025-26” का समापन हरिद्वार के एचआरएस क्रिकेट स्टेडियम में शानदार तरीके से हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में बी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। बी टीम की पहली पारी में नंदिनी कौशिक (83 रन), प्रेमा रावत (37 रन) और प्रीति भंडारी (34 रन) के योगदान से टीम ने 204 रन बनाए। इसके जवाब में सी टीम मात्र 128 रन पर सिमट गई। बी टीम की ओर से एकता बिष्ट ने 5 विकेट झटके और उन्हें उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया।

बी टीम ने दूसरी पारी में भी मजबूत खेल दिखाया, नंदिनी कौशिक ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए और भूमि उमर ने 15 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में टीम ने 62 रन बनाकर मैच पर पूरी तरह से पकड़ बना ली।

मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. आशा राणा और प्रमुख अतिथि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद रावत ने विजेता टीम की कप्तान प्रेमा रावत को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता उत्तराखंड में महिला क्रिकेट के लिए बेहद प्रेरणादायक रही है और भविष्य में हर स्तर पर सहयोग का आश्वासन भी दिया।

खास बात यह रही कि इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय और आईपीएल स्तर की खिलाड़ी भी शामिल हुईं—जैसे एकता बिष्ट, रागिनी रावत, प्रेमा रावत और नंदिनी करष्प। इससे युवा खिलाड़ियों को न सिर्फ उच्चस्तरीय प्रेरणा मिली बल्कि उन्हें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका भी मिला।

समापन समारोह में क्रिकेट एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव इंदर मोहन बड़थ्वाल, सुनील कुमार, अजय बिष्ट, सुनील तोमर, राहुल गुप्ता, मोहित तथा अंकित आदि गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *