October 21, 2025

 

 

 

 

उत्तराखंड के विधायकों को मंत्री पद दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के मणिपुर से भी जुड़े तार

आरोपियों पर मणिपुर राज्य में भी दर्ज हैं विधानसभा अध्यक्ष और विधायक को उच्च पद दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मुकदमे पंजीकृत

तलबी वारंट एवं विवेचात्मक कार्यवाही हेतु मणिपुर पुलिस पहुंची एसएसपी कार्यालय, मांगा सहयोग

एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा मणिपुर पुलिस के हर संभव सहायता हेतु संबंधित को दिए निर्देश

उधमसिंह नगर। आज एसएसपी उधमसिंह नगर, मणिकांत मिश्रा से मणिपुर पुलिस द्वारा विगत दिनों उच्च पद दिलाने के नाम पर ठगी के आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी हेतु मुलाकात की गई। उक्त मामले में ऊधमसिंह नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों गौरव नाथ और उवैश पर मणिपुर में भी मुकदमे पंजीकृत हैं। जिनके द्वारा मणिपुर में विधानसभा अध्यक्ष और विधायक को उच्च पद दिलाने के नाम पर ठगी के मुकदमे पंजीकृत हैं जिस सम्बन्ध में मणिपुर पुलिस तलबी वारंट एवं विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु आज एसएसपी उधमसिंहनगर के समक्ष पुलिस कार्यालय रुद्रपुर पहुंची।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा उक्त संबंध में मणिपुर पुलिस को हरसंभव सहायता हेतु संबंधित को निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *