भगवानपुर। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आज थाना भगवानपुर का औचक दौरा कर थाना प्रांगण में प्रगतिशील भवन निर्माण कार्य की प्रगति को जांचा। इस दौरान एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ मंगलौर विवेक कुमार भी मौजूद रहे।
निर्माणाधीन भवन में 2 बीएचके के 12 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। मौका मुआयना करते हुए एसएसपी डोबाल द्वारा निर्माण कार्यों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए थानाध्यक्ष भगवानपुर को कार्यों की लगातार निगरानी करने एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराते हुए समय से निर्माण कार्य पूर्ण करने के साथ ही धरातल में खाली पड़ी जगह को सही तरीके से डेवलप करने के निर्देश दिए।