मुख्य विकास अधिकारी, आकांक्षा कोंडे द्वारा पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि मरीज के बैड काफी पुराने हो चुके हैं। नये बैड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। एक कुक व एक सफाई कर्मचारी की वेतन विसंगति दूर करने का निर्देश दिया गया है तथा एनआरसी में भर्ती के लिये मना करने वाले मरीज व नॉन रिस्पांस मरीजों का डाटा हर महीने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार कार्यालय में भेजने के निर्देश दिये गये हैं।