October 22, 2025

अमित श्रीवास्तव, देहरादून/सुजाता वालिया, रुड़की 

 

ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025″ मिशन को मिली बड़ी सफलता

चमोली पुलिस युवाओं को नशे के चुंगल से बचाने के लिए प्रतिबद्ध: सर्वेश पंवार

चमोली। जनपद के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार “ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025” मिशन को दृढ़ता से आगे बढ़ा रहे हैं, जिसमें वे अवैध नशे के व्यापार से लड़ने और युवा पीढ़ी को इसके चंगुल में पड़ने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पुलिस अधीक्षक युवा पीढ़ी को नशे की चंगुल से बचाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और उन्होंने चमोली पुलिस को इस दिशा में सक्रिय कर रखा है।

इसी कडी में रात को कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस व एसओजी ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1.513 किलोग्राम चरस बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं और रात्रि के समय आवागमन करते हैं। इस सूचना पर कोतवाली ज्योतिर्मठ और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान संदिग्ध वाहन यूके 07 एफसी 7588 मोटरसाइकिल बुलेट को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति, मनीष राणा और पंकज सिंह कुंवर से इतनी रात में कहीं जाने के सम्बन्ध में पूछताछ की गई, पर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद उनके कब्जे में रखे बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 1.513 किलोग्राम चरस बरामद हुई।

दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली ज्योतिर्मठ में मुकदमा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और चरस तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है।

इस कार्रवाई से नशे के खिलाफ चमोली पुलिस की सख्ती और प्रतिबद्धता का पता चलता है। पुलिस अधीक्षक, सर्वेश पंवार ने स्पष्ट किया है कि, हम अवैध नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। अवैध नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। युवा पीढ़ी को नशे की चपेट में आने से बचाना हमारी प्राथमिकता है। चमोली पुलिस द्वारा इस संबंध में सतर्कता बरती जा रही है और नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध नशीली दवाओं से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में जानकारी पुलिस को दें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

नाम पता अभियुक्त-
मनीष सिह राणा पुत्र सैन सिंह निवासी सलूड थाना ज्योतिर्मठ उम्र-28 वर्ष

पंकज सिह कुंवर पुत्र बलवन्त सिंह निवासी सलूड थाना ज्योतिर्मठ उम्र-26 वर्ष

पुलिस टीम-
निरीक्षक राकेश चन्द्र भट्ट (कोतवाली ज्योतिर्मठ)
व0उ0नि0 देवेन्द्र पन्त (कोतवाली ज्योतिर्मठ)
हे0कां0 विरेन्द्र (कोतवाली ज्योतिर्मठ)
का0 सलमान (एसओजी)
मो0 युनूस बेग (एसओजी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *