श्रद्धालुओं के साथ अतिथि देवो भवः की थीम के अनुसार सभ्य एवं मृदु व्यवहार के दिये निर्देश
चमोली। दिनांक 4 मई 2025 को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ हेतु खोल दिए जायेंगें। श्री बद्रीनाथ धाम में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुरक्षित यात्रा हेतु चमोली पुलिस द्वारा सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी है, अपनी तैयारियों को अन्तिम रूप देते हुए आज *जिलाधिकारी, संदीप तिवारी* एवं *पुलिस अधीक्षक चमोली, सर्वेश पंवार* द्वारा चारधाम यात्रा ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल की श्री बद्रीनाथ धाम स्थित कृष्ण प्रणामी हॉल में ब्रीफिग ली गयी।
पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी द्वारा यात्रा ड्यूटी हेतु बाहरी जनपद से आये पुलिस बल जनपद की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराते हुए चारधाम यात्रा हेतु जनपद में बनाए गए यातायात प्लान की जानकारी दी गयी।
पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा अपने सम्बोधन में अधिकारी/कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा गया की चार धाम यात्रा पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के लिए पुलिस बल द्वारा ऐसी व्यवस्था बने कि किसी भी यात्री को परेशान न होना पड़े। हमें भीड़ नियन्त्रण के साथ-साथ उनकी यात्रा को सरल और सुगम बनाना है। श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड पुलिस की थीम “मित्रता सेवा सुरक्षा” की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु उत्तराखण्ड से एक अच्छा संदेश पूरे देश में लेकर जाए। श्रद्धालुओं के साथ मधुर एवं सौम्य व्यवहार कर, मन्दिर परिसर में दर्शन हेतु कतारबद्ध करवाते हुए सुगमता से मन्दिर दर्शन करवाये जाए, साथ ही जनपद के मौसम एवं यात्रा मार्गो से सम्बन्धित सूचना तत्काल सोशल मीडिया, बैरियरों में नियुक्त कर्मियों एवं पर्यटन पुलिस केन्द्रो के माध्यम से श्रद्धालुओं/पर्यटकों को उपलब्ध करायी जाए। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को मौसम व यात्रा मार्गों की सटीक जानकारी रहे। यात्रा व्यवस्थाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जाए ताकि समस्याओं का उचित निस्तारण कराया जा सके। स्थानीय स्तर धाम की पवित्रता व मर्यादा बनाये रखने की निरन्तर यात्रियों को जागरूक करते हुए धाम सहित यात्रा मार्ग पर नशीले व तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सम्बोधन के अन्त में द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान एक टीम भावना के साथ कार्य करते हुए पूर्ण मनोयोग एवं ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने तथा साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने हुए चारधाम यात्रा के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को अपनी ड्यूटी को ईमानदारी के साथ-साथ स्मार्ट तरीके से सम्पादित करना बेहद जरुरी है। श्रद्धालुओं को सरल यात्रा करवाना हमारी प्राथमिकता है, साथ ही यात्रियों के साथ विनम्र एवं मृदु व्यवहार रखने की हिदायत दी गयी।
इस बैठक के माध्यम से चमोली पुलिस ने आगामी चारधाम यात्रा के लिए अपनी तैयारियों को और भी मजबूत कर लिया है। उम्मीद है कि इस वर्ष भी यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न होगी और लाखों श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के भगवान के दर्शन कर सकेंगे।
इस दौरान अपर जिला अधिकारी विवेक प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, सहायक सेनानायक विपेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।