October 21, 2025

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने शासकीय आवास पर नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि पिछली यात्राओं के अनुभवों से सीख लेते हुए इस बार व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाए। उन्होंने श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने पर विशेष जोर दिया।

धामी ने निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर नंदा देवी राजजात से जुड़ी लोक कथाओं और लोकगीतों पर आधारित चित्रकारी की जाए, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यात्रा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता का भी बोध हो। उन्होंने कहा कि यह पहल राज्य की समृद्ध लोक परंपरा को भी उजागर करेगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग पर पर्याप्त संख्या में पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाएं और उनकी व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर ली जाए, जिससे वाहनों की आवाजाही में किसी प्रकार की बाधा न हो।

बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी तैयारियों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करने और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश भी दिए।

नंदा देवी राजजात यात्रा उत्तराखंड की सबसे प्राचीन और आध्यात्मिक यात्राओं में से एक मानी जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से हिस्सा लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *