August 24, 2025

 

चमोली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज थराली पहुँचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।

उन्होंने सबसे पहले कुलसारी स्थित राहत कैंप में पहुँचकर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की, उनका हाल-चाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस कठिन घड़ी में उनके साथ खड़ी है तथा पुनर्वास और राहत कार्यों में कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ गति से संचालित करने और प्रभावितों को समय पर हर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी चमोली एवं पुलिस अधीक्षक चमोली सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन की टीमें लगातार ग्राउंड जीरो पर कार्यरत हैं और हर प्रभावित तक मदद पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।

चमोली पुलिस एवं जिला प्रशासन आपदा प्रभावित नागरिकों से अपील करते हैं कि अफवाहों से बचें, धैर्य बनाए रखें। सरकार एवं प्रशासन हर संभव मदद के लिए आपके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *