August 10, 2025

 

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा: जिलाधिकारी

सड़क सुरक्षा 02 दिवसीय जागरूकता अभियान का समापन

हरिद्वार। सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं एआरटीओ के तत्वाधान में दो दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान के समापन के अवसर पर जिला जज प्रशांत जोशी एवं जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सुरक्षा जीवन रक्षा को सफल बनाए जाने हेतु जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के निर्देशन में आज सड़क सुरक्षा रैली निकाली जा रही है और निश्चित तौर पर जिस प्रकार से लोग लापरवाही के साथ वाहन चलाते हैं जिस कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा रैली एक अच्छी पहल है और निश्चित तौर पर सबको सड़क सुरक्षा का पालन करना चाहिए और रैली के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है सभी लोग सुरक्षित रहे। हेलमेट का प्रयोग करें यातायात के नियमों का पालन करें और दुर्घटना से बचें।

विधिक सेवा प्राधिकरण, सचिव सिमरनजीत कौर ने एक बैठक दिनांक 14.05.2025 को आयोजित कर समस्त विभाग, जिसमें स्वास्थ्य, यातायात पुलिस, आरटीओ, पैनल अधिवक्तागण, पीएलवी/अधिकार मित्र द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के नेतृत्व में राहवीर योजना के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान का आगाज इंटर स्कूल स्लोग, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रुड़की तहसील के अंतर्गत बीएसएम कॉलेज में किया गया तथा दिनांक 19.05.2025 की प्रातः कालीन समस्त विभागों के सहयोग से विशेषकर खण्ड शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक खण्ड (भगवानपुर, लक्सर, नारसन व रूड़की) के अंतर्गत विद्यालयों द्वारा रैली का आयेजन किया गया, जिसमें हरिद्वार नगर में 07 स्कूलों द्वारा प्रतिभाग कर पूरे हरिद्वार में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का आह्वाहन किया गया।

इस रैली को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार एवं एआरटीओ एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया, इस 02 दिवसीय अभियान का समापन हरिद्वार के सिडकुल में स्थित पैन्टागन मॉल से हेलमेट राइड रैली को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।

यह हेलमेट रैली समस्त विभागों के वाहनों एनएचआई के वाहन के सहयोग से पूरे हरिद्वार शहर में निकाली गयी तथा इसका समापन भगत सिंह चौक पर किया गया।

इस दौरान एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा, एएसपी जितेन्द्र चौधरी, एआरटीओ हरिद्वार नेहा झा, एआरटीओ हरिद्वार निखिल शर्मा, एआरटीओ रूड़की केसी पलरिया, एसीएमओ डा. एके सिंह, सतीश कुमार, परिक्षित भण्डारी सचल दल भगवानपुर, बाइक स्कार्ट रूड़की, हरिश रावल इंटरसेप्टर रूड़की, वरूणा सैनी इंटरसेप्टर हरिद्वार, निखिल शर्मा, संगीता भारद्वाज सहित पीएलबी के एडवोकेट उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *