वाहन चालक हो जाए सावधान, नियमों का पालन न करने पर घर पहुंचेगा ई चालान
जनपद में जो भी ब्लैक स्पॉट है उन पर त्वरित की जाए कारवाई: कर्मेंद्र सिंह
सड़क किनारे सूखे एव खतरनाक पेड़ो की कटान के लिए संबंधित विभाग चिन्हित कर कटान की शीघ्र कारवाई की जाये
तेज रफ्तार एवं ओवरलोडिंग पर रखी जाए कड़ी निगरानी
हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को सड़क सुरक्षा एवं दुघर्टना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए है कि तेज रफ्तार वाहन चालकों एवं ओवरलोडिंग पर कड़ी निगरानी रखते हुए संबंधित के विरुद्ध नियम अनुसार करवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने भी निर्देश दिए कि जनपद में जो भी ब्लैक स्पॉट है उन्हें चिन्हित कर उन पर सुरक्षा की दृष्टि से जो भी कार्य किए जाने है उन्हें तत्परता से पूर्ण कर लिए जाए। उन्होंने सड़क किनारे जो भी सूखे पेड़ एवं खतरनाक पेड़ो को जिससे कोई दुर्घटना संभावित हो सकती है ऐसे पेड़ो को चिन्हित करते हुए उनको कटवानी की करवाई तुरंत की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर एवं हाइ मास्क लाइट लगाई जानी है वो कार्य भी तत्परता से किया जाए।
उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि जो भी वाहन चालक सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करता इसे पर कड़ी निगरानी रखने के लिए उनपर ई-चालान की कारवाई के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि विगत वर्षों की तुलना में वर्तमान समय तक सड़क दुर्घटनाओं पर काफी नियंत्रण किया गया है जिसमें सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या कम हुई है, जिसके लिए उन्होंने सभी विभागों की हौसला अफजाई करते हुए आगे भी सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करे, जिससे कि सड़क दुघटनाएं गठित न होने पाए।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के सी पलड़िया ने बैठक की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि नियमों का पालन ना करने वालों पर कड़ी निगरानी रखने की लिए वर्मन में 04 सीसीटीवी कैमरे कार्य कर रहे है तथा जनपद में 08 ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है जिससे कि सभी वहां चालकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा नियमों को पालन न करने वाले वाहन चालकों पर घर पर ही ई-चालान भेजे जा रहे है।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता डीवी सिंह, एआरटीओ (ई) हरिद्वार नेहा झा,एआरटीओ (ए) हरिद्वार निखिल शर्मा, एआरटीओ (ए) रुड़की जितेंद्र चंद, एई सिंचाई विभाग संजय कुमार, ईई यूपीसीएल दीपक सैनी, सीओ ट्रैफिक एसपी बलूनी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।