एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी
थाना ट्रांजिट पुलिस की तत्परता से किए गए गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद
ऊधमसिंह नगर पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार रहेगी जारी
ऊधमसिंह नगर। दिनांक 21-04-25 को वादी मुकदमा रामभजन दीवाकर पुत्र छोटेलाल दीवाकर निवासी विवेकनगर थाना ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंह नगर द्वारा तहरीर दी गयी कि उसके भाई मदन दिवाकर (एससी मोर्चा का मण्डल अध्यक्ष) जिसको अभियुक्तगणो द्वारा दिनांक 20-04-25 की रात्रि मे गन्दी-गन्दी गालियाँ देते हुए जाने से मारने की नियत से ईंट, पत्थर लाठी डण्डो से बुरी तरह मारने पीटने से उसके भाई मदन दीवाकर के सिर पर खुली चोटें आने व मदन दिवाकर के सिर पर ईंट लगने के कारण उसके दिमाग की नस फटने व गम्भीर हालत मे वैटींलेटर पर गौतम अस्पताल मे भर्ती कराया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक महेश काण्डपाल के सुपुर्द हुयी।
अभियोग की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर अभियोग मे प्रकाश मे आए अभियुक्त उदय पुत्र चन्द्र सिंह निवासी शिवनगर गली नं0 4 वार्ड नं0 11 थाना ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंह नगर,उम्र-20 वर्ष को मय एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस के मोदी मैदान ट्राँजिट कैम्प से गिरफ्तार किया गया तथा पकडे गये अभियुक्त उदय के बताये अनुसार अभियोग मे नामजद अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र हर्ष सहाय सिंह निवासी उदयपुर जाफरा थाना देवरनिया जिला बरेली(उ0प्र0) हाल किरायेदार मदन दीवाकर,उम्र-35 वर्ष, -हिमाशुं पुत्र राम पाल निवासी ग्राम भमौरा थाना शाही जिला बरेली (उ0प्र0), हाल किरायेदार राजा कालौनी,उम्र-21 वर्ष को मय प्रकाश मे आए अन्य अभियुक्त रामू पुत्र राज बहादुर निवासी राम शहाजंहापुर थाना कोतवाली पीलीभीत जिला पीलीभीत हाल किरायेदार पप्पु श्रीवास्तव शिवनगर ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर,उम्र-19 वर्ष को अभियुक्त हिमांशु के किराये के कमरे राजा कालौनी थाना ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंह नगर से गिरफ्तार किया गया। विवेचना में उपलब्ध साक्ष्यो के आधार पर धारा 191(3) बीएनएस की वृद्धि की गयी है। अभियोग मे प्रकाश मे आये अन्य अभियुक्तगणो की तलाश जारी है। अभियुक्तगणो का बाद मेडीकल परीक्षण कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
उदय पुत्र चन्द्र सिंह निवासी शिवनगर गली नं0 4 वार्ड नं0 11 थाना ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंह नगर,उम्र-20 वर्ष,
धर्मेन्द्र पुत्र हर्ष सहाय सिंह निवासी उदयपुर जाफरा थाना देवरनिया जिला बरेली(उ0प्र0) हाल किरायेदार मदन दीवाकर,उम्र-35 वर्ष,
हिमाशुं पुत्र राम पाल निवासी ग्राम भमौरा थाना शाही जिला बरेली(उ0प्र0),हाल किरायेदार राजा कालौनी,उम्र-21 वर्ष
रामू पुत्र राज बहादुर निवासी राम शहाजंहापुर थाना कोतवाली पीलीभीत जिला पीलीभीत हाल किरायेदार पप्पु श्रीवास्तव शिवनगर ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर,उम्र-19 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डे
उ0नि0 महेश काण्डपाल
उ0नि0 प्रकाश चन्द
उ0नि0 अकरम अहमद
अ0उ0नि0 चन्द्रप्रकाश बवाडी कानि0 कमल जोशी