एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अवैध हथियारों की सप्लाई में आरोपी
पी पूर्व में भी कई बार जा चुका है जेल
एसएसपी उधमसिंह नगर द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपये के ईनाम की घोषणा
उधमसिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद मे सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम मे पुलिस अधीक्षक काशीपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध तथा क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण मे अवैध असलाह बनाने व रखने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का गुप्त सत्यापन किया गया। सूचना सत्य होने पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम कुलवन्त नगर नहाल बैराज के पास खेत के किनारे खजूर के पेड के नीचे अवैध असलाह बना रहे अभियुक्त दर्शन सिंह पुत्र इन्द्र सिह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा,जनपद ऊधम सिह नगर को पकड़ लिया इसके पास से 04 अदद तंमचे 315 बोर, 03 अदद तंमचे 12 बोर, 01 अदद देशी बन्दूक 12 बोर, 01 अदद पोनी देशी बंदूक 12 बोर, 06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद खोका कारतूस 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व भारी मात्रा मे अवैध हथियार को बनाने के उपकरण बरामद किये गये । अभियुक्त दर्शन सिह उपरोक्त से अवैध तमन्चे, बन्दूके, तथा अस्लाह बनाने के उपकरण की बरामदगी हुई है। अभियुक्त को इसके जुर्म के अन्तर्गत शस्त्र अधिनियम से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी के आधार पर थाना गदरपुर पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पकडा गया अभियुक्त दर्शन सिह शातिर किस्म का अभ्यस्त अपराधी है जिसका अच्छा खासा आपराधिक इतिहास है। अभियुक्त से उक्त अवैध कार्य के बारे मे सख्ती से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया कि वह पहले भी अवैध अस्लाह बनाने के सबन्ध मे जेल गया है व निर्माणाधीन अवैध तंमचो/देशी बन्दूको को 7 हजार रुपये प्रति तमन्चा के हिसाब से रामपुर, रुद्रपुर , किच्छा , हल्द्वानी, बाजपुर , कालाढूंगी आदि स्थानों मे बेचता है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त
दर्शन सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी गुलाब का मझरा, थाना केलाखेडा,जनपद ऊधम सिह नगर
बरामदा माल का विवरण
(कुल 09 अस्लाह, कारतूस तथा अस्लाह बनाने के उपकरण )
04 अदद तंमचे 315 बोर,
03 अदद तंमचे 12 बोर,
01 अदद देशी बन्दूक 12 बोर,
01 अदद पोनी देशी बंदूक 12 बोर,
06 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद खोका कारतूस 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
अवैध अस्लाह बनाने के उपकरण
नाल लोहा 315 बोर – 05, लकडी का गुटका -01, अदद, लोहे का गुटका – 01, आरी-01, एक डाई लोहे की जो लकडी के फ्रेम में कसी है, लोहे का प्लास-04, पेचकस छोटे बडे – 09, लोहे की छोटी बडी छैनी-03, लोहे का हथौडा छोटा- 01, लोहे का हथौडा बडा -01, लोहे की बडी छोटी सुमी-06, चौडी रेती-01, लोहे की पत्ती (छोटी-बडी) -23 , लकडी की खाप -02, रिंच लोहा- 01, हैक्सा ब्लैड छोटी बडी कटी- 08, छोटी बडी चाँबी- 05 , भट्टी की आग तेज करने वाले पंखे
पुलिस टीम का विवरण
जसवीर सिह चौहान, थानाध्यक्ष , थाना गदरपुर
उ0नि0 मुकेश मिश्रा, थाना गदरपुर
का0 ललिता प्रसाद, थाना गदरपुर
का0 मोहन बोरा, थाना गदरपुर
रिक्रूट कानि0 सूरज अधिकारी, थाना गदरपुर
रिक्रूट कानि0 जयप्रकाश , थाना गदरपुर
हो0 गा0 दीपक शर्मा, थाना गदरपुर