पौड़ी। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, जया बलोनी द्वारा आज कोतवाली पौड़ी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उनके द्वारा गार्द की सलामी ली गयी। तत्पश्चात थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना परिसर में लम्बित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एएसपी द्वारा थाना परिसर, कार्यालय अभिलेखों, मालखाना व साफ-सफाई पर संतुष्टि प्रकट की गयी इसके साथ ही थाने पर अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।