सुजाता वालिया, रुड़की
रानीपुर। दिनांक 14.11.2024 को वादी गौरव पुत्र राम निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार द्वारा अपनी मोटरसाइकिल अपाची नं0 यूके 08 एवी 8045 चोरी होने के संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा व दिनांक 01.12.2024 को वादी सतेन्द्र सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी मौ0 कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा अपनी मोटरसाइकिल स्पलेण्डर नं0 यूके 08 एएल 4365 चोरी होने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी हुए वाहनों की रिकवरी हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में रानीपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की।
रानीपुर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को टटोलते हुए लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसका सार्थक परिणाम सामने आया।
रानीपुर पुलिस टीम द्वारा सीआईयू की टेक्निकल टीम की मदद से चेकिंग के दौरान पथरी पावर हाउस से 02 अभियुक्तों हिमान्शु पुत्र मुन्नू व अमित पुत्र राजेन्द्र सिंह को मुक़दमे से संबंधित मोटर साइकिल के साथ दबोचा गया। मुकदमें में धारा 317(2), 3(5) बीएनएस की वृद्धि की गई।
दोनों आरोपी मंडावली बिजनौर के निवासी हैं वर्तमान में दोनों भगवतीपुरम कनखल में किराए पर रहते हैं आरोपी हिमांशु गुरूकुल कांगड़ी कॉलेज से बीएससी फाईनल का छात्र है व आरोपी अमित पाल एमएस कॉलेज श्यामपुर पुर से आईटीआई (द्वितीय वर्ष) कर रहा है जो मार्च 2024 में थाना मंडावली, बिजनौर उत्तर प्रदेश से पोक्सो व 376 आईपीसी में जेल गया है।
दोनों आरोपियों के घर की आर्थिक स्थिति सही न होने पर घर से पैसा कम मिलने के कारण महंगे शौक, अच्छा रहन सहन की चाहत व नशे की लत पूरी न होने पर दोनों ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरी के वाहनों को बेचकर अपनी जरूरतों को पूरा करने का प्लान बनाया।
आरोपियों ने हरिद्वार, सहारनपुर, आदि क्षेत्रों से कई मोटर साईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था जिनकी निशांदेही पर भाईचारा ढाबे से आगे गंगनहर के किनारे झाडियों से चोरी की अन्य 08 मोटर साइकिलें बरामद की गई। जिनमें से 03 मोटर साइकिलें कोतवाली रानीपुर व 02 मोटर साइकिलें थाना कनखल से चोरी की गई थी। अन्य मोटर साइकिलों के बारे में जानकारी की जा रही है।
बरामदगी
मोटरसाइकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस रजि० नं० यूके 08 एएल 4365
मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस रजि० नं0- यूके 08 एएक्स 8262
मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस रजि० नं0- यूके 08 एजे 5405
मोटरसाइकिल हीरो स्पलैण्डर प्लस रंग काला रजि० नं0- यूपी 11 बीई 7791
मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस रंग काला नीला
मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स रंग नीला
मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स रंग काला
मोटरसाइकिल पल्सर एनएस 200 सीसी रंग सफेद रजि० नं0- डीएल 8 एसबीपी 1980
गिरफ्तार अभियुक्त
हिमान्शु पुत्र मुन्नू निवासी रामदास वाली थाना मण्वाली बिजनौर उ0प्र0 हाल किरायेदार भगवतीपुरम कनखल हरिद्वार उम्र 21 वर्ष
अमित पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी रामदास वाली थाना मण्वाली बिजनौर उ0प्र0 हाल किरायेदार भगवतीपुरम कनखल हरिद्वार उम्र0- 19 वर्ष
पुलिस टीम
कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
उ0नि0 मंजुल रावत, कोतवाली रानीपुर
अ0उ0नि0 नन्दकिशोर, कोतवाली रानीपुर
का0 दीप गौड, कोतवाली रानीपुर
का0 विवेक गुसांई, कोतवाली रानीपुर
का0 संजय रावत, कोतवाली रानीपुर
का0 अजय, कोतवाली रानीपुर
*सीआईयू टीम*
इंस्पेक्टर दिगपाल कोहली
का0 वसीम