बागेश्वर। जनपद पुलिस में नियुक्त हेड कांस्टेबल मनीष चन्द्र पाण्डे द्वारा गौचर जिला चमोली में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन (प्राइज मनी) प्रतियोगिता में अपने जोड़ीदार कांस्टेबल युगल किशोर गौड़ के साथ प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। उक्त राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में राज्यभर से विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।
हेड कांस्टेबल मनीष चन्द्र पाण्डे द्वारा पूर्व में भी बैडमिंटन प्रतियोगिता में समय-समय पर प्रतिभाग कर जनपद बागेश्वर का नाम रोशन किया है।
होनहार खिलाडी हेड कांस्टेबल मनीष पाण्डेय ड्यूटी के साथ-साथ अपनी खेल प्रतिभा को लगातार निखारने का काम कर रहे हैं ।