रुड़की। वार्ड न. 15 पूर्वावली से निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट सीमा चौधरी के कार्यालय का आज पूर्वावली मंदिर के पास उद्घाटन हुआ।
वक्ताओं ने अपने वार्ड के लोगों से निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट सीमा चौधरी को समर्थन कर वोट करने की अपील की।
प्रत्याशी सीमा चौधरी ने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला तो वार्ड नंबर 15 नगर निगम का आदर्श वार्ड बनेगा। जितनी भी समस्याएं आज तक मैंने खुद अपने वार्ड में देखी हैं। उन सब समस्याओं का निस्तारण करना मेरी पहली प्राथमिकता है।
सीमा चौधरी ने कहा कि उन्हें लोगों से बहुत अपार समर्थन मिल रहा है। और मुझे उम्मीद है कि इस बार जनता मुझे चुनेगी और वार्ड के विकास के लिए मतदान करेगी।
कार्यालय उद्घाटन अवसर पर प्रमोद भटनागर, गौरव आजाद, रमेश बुढ़ाकोटी, क्रिकेट कोच अवतार सिंह, सम्राट सुधा, बीना, राधा, आशा, रीता, उर्मिला आदि वार्ड के लोग शामिल हुए।