बरामद स्मैक की कीमत की कीमत लगभग 18 लाख रुपए
उधमसिंह नगर पुलिस द्वारा अवैध नशा/ नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
उधमसिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधमसिंह नगर तथा कोतवाली रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही करते हुए थाना रुद्रपुर क्षेत्रांतर्गत ब्लॉक मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति वाहनो की चैकिंग के दौरान अभियुक्त राहुल शर्मा पुत्र उमेश शर्मा तथा राजकुमार पुत्र रामअवतार के कब्जे से 58.47 ग्राम हैरोइन (स्मैक) बरामद होने पर उन्हें एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना रुद्रपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त गण ने उनसे बरामद हैरोइन स्मैक खरीदने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिस पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
नाम पता अभियुक्त
राहुल शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी ग्राम किरारी, थाना बहजोई
जिला संम्भल
राजकुमार पुत्र रामअवतार ग्राम किरारी, थाना बहजोई जिला संम्भल
बरामदा माल का विवरण
58.47 ग्राम स्मैक (हेरोइन)
02 मोबाइल फोन
01 अपाचे मोटर साइकिल