कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार की गई कार्ययोजना को परखा
आयोजनों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
नये कानून के तहत जनपद में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा कर दिये आवश्यक निर्देश
हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ आज अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत हरिद्वार पहुंचे। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल व अन्य अधिकारियों द्वारा सीसीआर भवन रोड़ी बेलवाला में पुष्प गुच्छ भेंट कर डीजीपी उत्तराखण्ड का स्वागत किया गया।
तत्पश्चात डीजीपी द्वारा आगामी नेशनल गेम्स एवं नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित कर अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गयी।
इस दौरान डीजीपी उत्तराखण्ड द्वारा इन आयोजनों को सकुशल संपन्न कराए जाने के हेतु हरिद्वार पुलिस द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना को परखते हुए अपने लंबे अनुभव के आधार पर कार्ययोजना में सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए चुनाव एवं नैशनल गेम्स सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में डीजीपी द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नये कानून (बीएनएस) के तहत सभी सर्किल आफिसर अपने अपने सर्किलों में अपने अधिनस्थ कर्मचारियों का उचित मार्गदर्शन करें एंव जनता को नये कानून के बारे में अधिक से अधिक जागरुक करें जिससे कि नये कानून के अन्तर्गत आम नागरिक को न्याय मिल सके।