देहरादून। आबकारी आयुक्त द्वारा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की रोकथाम हेतु गठित टीम जिसमें जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून के नेतृत्व में अपराध निरोधक क्षेत्र ऋषिकेश, सेक्टर 2, टीम मसूरी उपस्थित रहे।
आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आज मुखबिर की सूचना पर मियांवला बालवाला रोड पर एक बेलनो कार से 20 पेटी मैकडॉवेल अंग्रेजी शराब फॉर सेल इन चण्डीगढ़ ओनली 240 बोतल बरामद की गई। एक अभियुक्त चीनू मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरे अभियुक्त अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों हरियाणा निवासी है, प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि जब्त शराब चुनाव में खपत किए जाने हेतु मंगाई गई थी, दोनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, आबकारी निरीक्षक देहरादून विजेंद्र भंडारी, आबकारी निरीक्षक मसूरी वीरेंद्र कुमार जोशी, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, राकेश, भास्कर, भीम, दीपेंद्र, नौशाद, अमित, सूरज उपस्थित रहे।