October 21, 2025

हरिद्वार। कांवड़ मेला–2025 के दृष्टिगत, आज पुलिस महानिरीक्षक, उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा, मुख्तार मोहसिन द्वारा हरिद्वार एवं ऋषिकेश के मेला क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थापित अग्निशमन व्यवस्थाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, उपकरणों की उपलब्धता एवं उनकी कार्यशीलता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

निरीक्षण के दौरान नगर नियंत्रण कक्ष से मेला क्षेत्र की लाइव मॉनिटरिंग की गई। इसके साथ ही बैरागी कैंप का भ्रमण करते हुए पुलिस महानिरीक्षक, फायर सर्विस ने निर्देशित किया कि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर तैनात किये गये अग्निशमन के 2 -2 वाहनों को एक ही स्थान पर नियुक्त न रखकर उनको अलग-अलग संवेदनशील स्थानों पर उचित दूरी पर समन्वय के साथ इस प्रकार तैनात किया जाए कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नियंत्रण कक्ष में मेला क्षेत्र से प्राप्त होने वाली फीड को मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार को भी नियमित रूप से प्रेषित किया जाए, ताकि घटित घटनाओं की जानकारी, संभावित घटनाओं हेतु तैनात यूनिटों की मूवमेंट, एवं भीड़ का दबाव के दृष्टिगत समय रहते आवश्यक कदम उठाए जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा सकें।
इस दौरान रायवाला एवं नेपाली तिराहे पर स्थापित अग्निशमन ड्यूटी प्वाईंट्स का भी निरीक्षण किया गया। अग्निशमन वाहनों एवं उपकरणों की कार्यशीलता को भी चैक किया। तथा यूनिट प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वाहन एवं उपकरणों की नियमित रूप से टैस्टिंग करते रहेंगे।

तत्पश्चात फायर स्टेशन मायापुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों की रहने व भोजन व्यवस्था के विषय में जानकारी ली गई। आईजी मोहसिन ने निर्देशित किया कि मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए सभी कार्मिकों को छाता, बरसाती एवं अन्य आवश्यक सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।

हर की पैड़ी क्षेत्र, जहां का बाजार इलाका अग्निजोखिम की दृष्टि से संवेदनशील है, वहां संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे क्षेत्रों में स्थित होटलों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी संभावित अग्निकांड से समय रहते निपटा जा सके। कांवड़ मेला क्षेत्र में अग्निशमन कार्मिकों सम्बन्धी पॉजिटिव न्यूज एवं गुड वर्क को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित प्रसारित किया जाये।

पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस ने बताया कि मेला क्षेत्र में संभावित भीड़ को देखते हुए अग्निशमन सेवाओं को पूरी तरह सतर्क व सक्रिय रखा गया है। चार जनपदों हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल एवं टिहरी गढ़वाल में कुल 40 ड्यूटी प्वाइंट्स चिन्हित किए गए हैं, जहां कुल 229 कार्मिकों की तैनाती की गई है। इनमें 5 मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ), 3 फायर स्टेशन ऑफिसर (एफएसओ), 4 फायर स्टेशन सब-ऑफिसर (एफएसएसओ), 33 लीडिंग फायरमैन (एलएफएम), 39 चालक (डीवीआर) एवं 145 फायरमैन (एफएम) शामिल हैं। सभी प्वाइंट्स पर 20 फायर टेंडर, 6 मिनी वाटर टेंडर, 16 बैकपैक सेट, 1 पोर्टेबल पंप सहित आवश्यक अग्निशमन उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।
जनपद हरिद्वार में सर्वाधिक 28 ड्यूटी प्वाइंट्स पर 159 कार्मिकों के साथ 33 अग्निशमन वाहन/उपकरण तैनात किए गए हैं, जबकि देहरादून में 5 प्वाइंट्स पर 39 कार्मिक एवं 4 वाहन, पौड़ी गढ़वाल में 5 प्वाइंट्स पर 19 कार्मिक एवं 4 वाहन तथा टिहरी गढ़वाल में 2 प्वाइंट्स पर 9 कार्मिक एवं 2 वाहन तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *