
कोटद्वार । बुधवार को अवैध चरस के साथ पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। कोतवाल रमेश तनवर ने गुरूवार को बताया कि बुधवार रात्रि को कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम और सीआईयू टीम बीईएल रोड पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को दो युवक संदिग्ध अवस्था में मिले। तलाशी पर उनसे 70.5 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोनिश, उम्र 24 वर्ष, पुत्र नफीस, निवासी- लकड़ीपड़ाव कोटद्वार और उमेश कुमार, उम्र 26 वर्ष, पुत्र बलबीर सिंह, निवासी- शाहपुर कीरतपुर, बिजनौर, हाल पता- बीइएल रोड कोटद्वार बताया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।