रुद्रपुर। एसएसपी ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा के कड़े निर्देशों के बाद उधमसिंह नगर पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां एक युवती का यौन उत्पीड़न कर उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के चंदौसी कस्बे से हुई है।
आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिससे पीड़िता को भारी मानसिक आघात पहुंचा।
दिनांक 20 मई 2025 को ट्रांजिट कैंप निवासी एक महिला शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 18 मई 2025 को उनके पति की अनुपस्थिति में, उनके मूल गांव के निवासी और हाल के पड़ोसी दीनदयाल पुत्र नेतराम ने उनके घर में घुसकर जबरन उनके साथ गलत काम (बलात्कार) किया। आरोप है कि आरोपी ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन से बना लिया और उसे अपनी फेसबुक आईडी पर सोशल मीडिया में प्रसारित कर दिया।
मामले की गंभीरता और महिला अपराध को देखते हुए एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने ट्रांजिट कैंप थाने में तत्काल मुकदमा लिखने के लिए निर्देशित किया। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गयाऔर अभियुक्त की तलाश तेज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए।
अभियुक्त दीनदयाल लगातार अपनी जगह बदल रहा था ताकि गिरफ्तारी से बच सके। हालांकि, सघन सर्विलांस की मदद से अभियुक्त दीनदयाल पुत्र नेतराम को उसके मोबाइल फोन के साथ उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के चंदौसी कस्बे से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
दीनदयाल पुत्र नेतराम है, जो मूल रूप से ग्राम रम्पुरा उझैनिया, थाना जहानाबाद, जनपद पीलीभीत का निवासी है और वर्तमान में कृष्णा कॉलोनी, वार्ड नंबर 02, ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर, जिला उधमसिंह नगर में रहता है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उपनिरीक्षक अकरम अहमद
एएसआई चंद्र प्रकाश बवाड़ी
हेड कांस्टेबल अनिल कुमार