August 10, 2025

 

आईजी कुमाऊं, रिद्धिम अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद चम्पावत एवं पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध एक प्रभावशाली एवं संगठित कार्रवाई

उत्तराखण्ड में अब तक की सबसे बडी कार्यवाही करते हुए 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए जिसे एमडी नाम से भी जाना जाता है, ड्रग्स बरामद कर एक महिला को किया गिरफ़्तार

पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र ने पुलिस टीम को बीस हजार रुपये के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया

चम्पावत। नशा मुक्त भारत अभियान/ड्रग फ्री देवभूमि अभियान/नशा मुक्त देवभूमि अभियान के अन्तर्गत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक ठोस कार्रवाई की गयी।

हाल ही में महाराष्ट्र राज्य के ठाणे, मुंबई पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही में आईजी कुमाऊं, रिद्धिम अग्रवाल, द्वारा नेपाल सीमा पर सख्त निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही के परिप्रेक्ष्य में, पुलिस महानिरीक्षक (कुमाऊं) द्वारा कुमाऊँ रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षकों को नशे के तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था तथा कृत कार्यवाही की लगातार समीक्षा की जा रही थी।

उक्त आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक चंपावत, अजय गणपति व पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, रेखा यादव के कुशल निर्देशन में दोनों जनपदों की संयुक्त टीमों द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध सूचना संकलन ,सर्विलांस निगरानी, प्रभावी व कुशल सुरागरसी पतारसी कर संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी तथा सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा था।

आज वन्दना वर्मा पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर के पर्यवेक्षण, एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा, के नेतृत्व में 14 सदस्यीय पुलिस टीम ने नेपाल सीमा के निकट शारदा नहर (गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर) क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक महिला ईशा पत्नी राहुल कुमार निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना-बनबसा, जनपद-चम्पावत उम्र- 22 वर्ष को काला पिट्ठू बैग लेकर नहर की ओर भागते देखा। संदिग्ध व्यवहार प्रतीत होने पर उक्त महिला को रोका गया तथा वन्दना वर्मा पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर जनपद चम्पावत की उपस्थिति में महिला के बैग की तलाशी में 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए (मेथाएमफेटामाइन) ड्रग्स जिसे एमडी नाम से भी जाना जाता है बरामद कर गिरफ़्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना बनबसा में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है ।

गिरफ़्तार महिला ने स्वीकार किया कि बैग में एमडीएमए ड्रग्स, मिथाइलीनडिऑक्सीमेथाम्फेटामाइन हैं, जो उसके पति राहुल कुमार व उनके सहयोगी कुनाल कोहली (टनकपुर निवासी) द्वारा 27 जून 2025 को पिथौरागढ़ से लाकर दिए गए थे । जो वर्तमान में ठाणे मुम्बई में पंजीकृत एक अभियोग में वांछित चल रहे है। वर्तमान में पुलिस की सक्रियता को देखते हुए पति के कहने पर आज बरामदा माल को शारदा नहर में फेंकने जा रही थी

एमडीएमए ड्रग्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

पहचान एवं प्रभाव: एमडीएमए (जिसे “मौली” या “एक्स्टसी” भी कहा जाता है) एक सिंथेटिक ड्रग है, जिसका प्रभाव मेथाम्फेटामाइन जैसे उत्तेजक पदार्थों के समान होता है। यह पश्चिमी देशों में युवाओं के बीच लोकप्रिय है और भारत में क्लब कल्चर में एलीट वर्ग द्वारा इसका उपयोग बढ़ रहा है ।

बरामदगी का विवरण

बैग से दो पुलिंदे बरामद

पहला पुलिंदा: 3 किलो 424.5 ग्राम (भूरा ढेलेदार पदार्थ)

दूसरा पुलिंदा: 2 किलो 263.5 ग्राम (सफेद दानेदार पदार्थ)

कुल बरामदगी: 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए

मूल्य एवं प्रभाव

बरामद ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ~18000/- रुपये प्रति ग्राम कुल 102384000/-(दस करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये)

अभियुक्ता को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ़्तार कर थाना बनबसा ले जाया गया।

चंपावत में ड्रग तस्करी का संदर्भ

वर्ष- 2024 में चंपावत पुलिस ने अब तक 4 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं, जिनमें 1,280 किग्रा स्मैक (मूल्य:-3.84 करोड़) और 60.5 किग्रा चरस शामिल हैं ।

अंतर्राष्ट्रीय संपर्क: नाइजीरियाई गिरोह भारत में एमडीएमए तस्करी में सक्रिय हैं, जैसा कि दिल्ली व गुरुग्राम में हालिया घटनाओं से पता चलता है ।

पूर्व में पकड़े गये अपराधियों के बैकवर्ड लिंकेज का पता लगाते हुए जनपद चम्पावत व जनपद पिथौरागढ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थल क्षेत्र से अपराधियों द्वारा नशिले पदार्थ बनाये जाने हेतु गठित लैब व सम्बन्धित उपकरणों को जब्त कर कार्यवाही की थी। कार्यवाही के बाद से ही जनपद पिथौरागढ पुलिस व जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा इस गिरोह में सम्मलित अन्य अपराधियों तथा पुरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा था तथा सक्रिय रूप से सुरागरसी पतारसी कर सूचना संकलन किया जा रहा था। “यह कार्रवाई पिथौरागढ़ फैक्ट्री नेटवर्क को उजागर करने में महत्वपूर्ण है। गिरफ़्तार महिला व उसके सहयोगियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चंपावत पुलिस ने 2024 में 82 तस्करों को गिरफ़्तार कर 56 मुकदमे दर्ज किए हैं, जो हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।”

भविष्य की कार्यवाही

गिरफ़्तार महिला के पति राहुल कुमार व कुनाल कोहली की तलाश जारी है ।

बरामद ड्रग्स के स्रोत व अंतर्राष्ट्रीय संपर्कों (विशेषकर नेपाल व नाइजीरियाई नेटवर्क) की जाँच की जा रही है।

पुलिस प्रशासन का आह्वान

सार्वजनिक सहयोग से ही उत्तराखंड को ड्रग-मुक्त बनाया जा सकता है। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो टोल-फ्री नंबर 100/112/निकटवर्ती थाना/चौकी पर सूचना दें।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की सूची

वन्दना वर्मा पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर जनपद चम्पावत

एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण जनपद चम्पावत

एसओ सुरेन्द्र सिंह कोरंगा थाना बनबसा, जनपद चम्पावत

उ0नि0 सोनू सिंह प्रभारी एएनटीएफ जनपद चम्पावत

हे0का0 गणेश सिंह बिष्ट एसओजी जनपद चम्पावत

हे0का0 संजय शर्मा थाना बनबसा जनपद चम्पावत

का0 नासिर एसओजी जनपद चम्पावत

का0 उमेश राज एसओजी जनपद चम्पावत

का0 सूरज कुमार एसओजी जनपद चम्पावत

का0 कुलदीप सिंह एसओजी जनपद चम्पावत

का0 मदन सिंह थाना बनबसा जनपद चम्पावत

का0 जगदीश कन्याल थाना बनबसा जनपद चम्पावत

म0का0 राकेश्वरी राणा थाना बनबसा जनपद चम्पावत

जनपद पिथौरागढ टीम

उ0नि0 प्रकाश पाण्डे (प्रभारी एसओजी)

का0 कमल (एसओजी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *