रुड़की। मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने आज बीटी गंज,पुरानी सब्जी मंडी,मोहल्ला सोत, मकलतुपुरी आदि में धुआंधार जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।जनसंपर्क के दौरान व्यापारियों एवं वरिष्ठजनों का उन्हें प्यार में आशीर्वाद मिला।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर को गड्ढा मुक्त बनाने, पथ प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने,जलभराव की समस्या से निपटने तथा पार्क एवं खेल के मैदान बनाने के लिए उनका पहला कदम होगा,यदि जनता के आशीर्वाद से उन्हें मेयर पद पर सुशोभित होने का अवसर मिला।कहा कि सफाई व्यवस्था बेहतर की जाएगी तथा मातृशक्ति का सम्मान बढ़ाया जाएगा। मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि आपका लोगों का उत्साह देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि रुड़की नगर निगम सीट पर मेयर के चुनाव में ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर इतिहास बनने जा रहा है।इस अवसर पर वीके गुप्ता,नितिन गुप्ता,आशीष गुप्ता, डॉक्टर अनिल शर्मा,मनोज गोयल, आशीष गोयल,अजय गोयल,विपिन गोयल, पायल सिंघल,मीणा गोयल,प्रशांत सिंह, प्रियंका गोयल,शुभा सिंघल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।