August 11, 2025
mohmadd-amir.jpg

पौड़ी: कुछ लोगों की मानसिकता इतनी घृणित होती है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। ऐसा ही एक मामला पौड़ी से सामने आया है। यहां मोहम्मद आमिर नाम के व्यक्ति ने अल्मोड़ा हादसे की फोटो के साथ गाना-एडिट कर उस पर happy deewali free home delivery लिख कर साम्प्रदायिक-सौहार्द-बिगाड़ने का प्रयास किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए दुखद सड़क दुर्घटना से सम्बन्धित फोटो एक गाने के साथ सोशल साइट पर वायरल हो रहा था, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिहं ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना थलीसैंण पुलिस ने जांच कर पता लगाया कि मोहम्मद आमीर ने फेसबुक आईडी से पोस्ट की गई थी। क्योंकि इस पोस्ट से लोगो में असंतोष व्याप्त था व साम्प्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने की भी प्रबल आशंका थी, जिस कारण थाना थलीसैंण पर तत्काल मोहम्मद आमीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। साक्ष्य संकलन और अन्य वैधानिक कार्यवाही करने के फलस्वरूप आज मोहम्मद आमीर पुत्र अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया।