August 11, 2025

 

स्वच्छ और सुंदर शहर के रूप मे रुड़की को एक आदर्श शहर बनाने के लिए हूँ प्रतिबद्ध

रुड़की। मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने सोलानीपुरम, अरोड़ा कॉलोनी व गोकुलधाम क्षेत्र का जनसंपर्क कर जीत के लिए समर्थन मांगा। जनसंपर्क के दौरान उन्हें बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिला। कांग्रेस से मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ और सुंदर शहर के रूप मे रुड़की को एक आदर्श शहर बनाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ। यह क्षेत्र अनेक वर्षों से जल भराव की समस्या के साथ ही अन्य कई सुविधाओं से वंचित है।नगर निगम क्षेत्र में होते हुए भी इसे जो सुविधा मिलनी चाहिए थीं, वह नहीं मिली, जिस कारण से इस क्षेत्र के वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि निगम के कार्यों को फ़ाइलों से निकालकर धरातल पर लाना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने वादा किया कि जनता के आशीर्वाद से अगर उन्हें नगर की सेवा करने का अवसर मिला तो वह पूरे नगर निगम क्षेत्र को चमन बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी। उनके पास नगर के विकास के लिए जो विजन तैयार है उस पर पूरी दृढ़ता के साथ कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर की अधिकतर समस्या जल भराव तथा जल की निकासी न होने की है, जिससे नगर निगम में अनेक वार्डवासियों के घरों में वर्षा के समय में जहां भारी जल भराव होता है, वहीं उनकी काफी आर्थिक हानि भी होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए वह सभी पार्षदों और संभ्रांत नागरिकों एवं विशेषज्ञों की राय से इस समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाएंगी। जनसंपर्क के दौरान उन्हें वरिष्ठ नागरिकों का भरपूर आशीर्वाद मिला। इस अवसर पर संदीप अग्रवाल,वंदना अग्रवाल, मोनिका त्यागी, करुणा गोयल, सुगंधा अग्रवाल, अंजली सिंघल, सृष्टि गुप्ता, साक्षी अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, राधा त्यागी, पायल गुप्ता, शोभित गुप्ता, शिखा गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *