August 10, 2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में “ड्रग्स फ्री देवभूमि” के सपने को साकार करती पौड़ी पुलिस

अवैध नशे के तार कैफे से जुड़े होने के कारण कैफे को भी किया गया सीज

पौड़ी। मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में बढते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये पौड़ी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि लक्ष्मणझूला क्षेत्र में कुछ कैफे संचालक अपने कैफे में नशे की सप्लाई भी कर रहे हैं इस सूचना पर द्वारा प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला को कैफे आदि की प्रभावी चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। लक्ष्मण झूला क्षेत्र में तपस्या कैफे में चरस होने की पुख्ता सूचना मिलने पर लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा सर्च वारंट लेकर उक्त तपस्या कैफे पर रेड की गई तो कैफे संचालक अमर विश्वास मौजूद मिला जिसके पास से लगभग 272 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही पुलिस टीम द्वारा उक्त कैफे को भी साक्ष्य संकलन करने के दृष्टिगत सीज किया गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मेरा यह कैफे किराए पर चला रहा है, जिसमें मुझे अच्छी कमाई नहीं हो रही थी। जिस कारण मैं यहां आस पास के लोगों व घूमने आये पर्यटकों को चरस बेचकर अच्छी कमाई के साथ साथ अपने नशे के शौक को भी पूरा करता हूं ,और इसमें मेरी अच्छी कमाई भी हो जाती है।

अभियुक्त का विवरण

अमर विश्वास पुत्र निमाई विश्वास, निवासी- रानी मंदिर लक्ष्मणझूला,पौड़ी गढ़वाल

बरामद माल का विवरण
272 ग्राम अवैध चरस

पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी
उपनिरीक्षक अनिल चौहान
उपनिरीक्षक हेमकांत सेमवाल
मुख्य आरक्षी दिनेश गौड़
आरक्षी केशर सिंह
आरक्षी पंकज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *